दोस्तों यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और रीजनिंग विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक कोडिंग और डिकोडिंग के महत्वपूर्ण प्रश्नो के संग्रह के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, तो एकदम सही जगह पर आये है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Coding Decoding Questions PDF in Hindi मुफ्त में उपलब्ध करवाने वाले है, जिसे आप पोस्ट में दिए गए Download Link पर क्लिक करके आसानी से फ्री में Download कर सकते है।
रीजनिंग तीन प्रकार की होती है। पहली Verbal रीजनिंग और दूसरी Non-Verbal रीजनिंग तथा अंतिम और तीसरी Logical रीजनिंग। इस पोस्ट में हम आपको Verbal रीजनिंग के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट Coding-Decoding के बारे में जानकारी देने वाले है। जिसमे से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है।
यहाँ पर हम आपको Coding-Decoding के महत्वपूर्ण प्रश्नो को Pdf फॉर्मेट में उपलबध करवाने जा रहे है। साथ ही Coding-Decoding अध्याय को पढ़ने के कुछ विशेष तर्क आपके बीच पेश करने वाले है। यदि आप Coding-Decoding अध्याय को विस्तृत और सरल शब्दों में समझना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।
PDF Title | Coding Decoding Questions PDF in Hindi |
---|---|
Language | Hindi |
Category | Education |
Total Pages | 20 |
PDF Size | 11 MB |
Download Link | Available |
Note - यदि आप Coding Decoding Questions PDF in Hindi Free Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें।
Coding Decoding Questions PDF in Hindi
सबसे पहले यदि हम Coding-Decoding का शाब्दिक अर्थ समझे तो इससे तात्पर्य है कि किसी भी चीज को कोड के द्वारा पेश करना। Coding-Decoding के अंतर्गत आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर या गणित के अंक दिए जाते है, जिसमे से आपको Coding के रूप में कुछ Words/ अंक दिए जाते है, जिसका Decoding भी साथ में दिया जाता है।
इसके बाद आपको एक और नए Words या अंक का Coding दिया जाता है, और उसका Decoding आपको पहले दिए Words या अंक की तुलना करके करना होता है। इस प्रकार Coding-Decoding में आपको अपने तर्कशक्ति का प्रयोग करके प्रश्नो को हल करना होता है।
वर्तमान में रीजनिंग विषय किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण हो गयी, जितनी की अन्य विषय है। रीजनिंग एक ऐसा विषय है, जिसके अंतर्गत दिए गए प्रश्नो को आप अपनी तर्क-शक्ति के माध्यम से ही हल कर सकते है। इसमें आप किसी भी प्रश्न को रटकर याद नहीं कर सकते।
Reasoning पढ़ने का तरीका
रीजनिंग एक ऐसा विषय है, जिसके प्रश्नों को एक तेज दिमाग वाला अभ्यार्थी ही सॉल्व कर पाता है। लेकिन यदि आपकी रीजनिंग बहुत ही कमजोर है, तो आपको इस पर पकड़ बनाने के लिए रीजनिंग के प्रश्नो पर बार-बार अभ्यास करना बहुत जरुरी है।
इसके लिए आप मार्केट से रीजनिंग की पुस्तक खरीद सकते है और उसमे दी गयी ट्रिक को फॉलो करते हुए रीजनिंग के भिन्न-भिन्न अध्याय के प्रश्नो हल कर सकते है। इस प्रकार यदि आप नियमित रूप से रीजनिंग के प्रश्नो को हल करते है तो आपकी रीजनिंग दिनों दिन बेहतर होती जायेगी।
यहाँ हम आपको रीजनिंग को पढ़ने की कुछ बेहतरीन Tips देने जा रहे है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से रीजनिंग के किसी भी प्रश्न को हल कर सकते है-
- रीजनिंग हल करने में रूचि रखे अर्थात यदि आप रीजनिंग के सभी प्रश्नो को रूचि के साथ हल करते है तो आप रीजनिंग के किसी भी प्रश्न को चंद सेकंडों में हल कर लेंगे।
- रीजनिंग के प्रश्नो को हल करने के लिए शार्ट फॉर्मूले याद रखे। अक्सर रीजनिंग में कुछ प्रश्नो को हल करने के लिए आपको फॉर्मूले की आवश्यकता होती है।
- अपना ध्यान केंद्रित करें, क्योकि रीजनिंग एक ऐसा विषय है, जिसे पढ़ने के लिए आपको अपनी दिमाग की एकाग्रता की आवश्यकता है। इसलिए रीजनिंग पढ़ने के लिए सदैव ही एक शांत जगह का चयन करें।
- रीजनिंग में दिशा सम्बन्धित प्रश्नो को हल करने के लिए ग्राफ का प्रयोग करें।
FAQs : Coding Decoding Questions in Hindi
Coding Decoding Questions PDF in Hindi Free Download कैसे करें?
यदि आप Coding-Decoding के प्रश्नो की Pdf निःशुक रूप से प्राप्त करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए Download बटन पर क्लिक करके आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
कोडिंग डिकोडिंग क्या है?
कोडिंग-डिकोडिंग शिक्षा का वह भाग है, जिसके माध्यम से आप अपनी तर्क शक्ति में बढोत्तरी कर सकते है और जिससे आपका ध्यान केंद्रित रहता है। इसके अंतर्गत कुछ विशेष तर्क के माध्यम से प्रश्नो को हल करना होता है।
कोडिंग डिकोडिंग को हिंदी में क्या कहते हैं?
कुछ उपयुक्त कोडों का उपयोग करके किसी जानकारी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक गोपनीय रूप से पहुंचाने और प्रसारित करने की प्रक्रिया ही कोडिंग-डिकोडिंग कहलाती है।
रीजनिंग कितने प्रकार के होते हैं?
मुख्यतः रीजनिंग तीन प्रकार की होती है। वर्बल रीजनिंग, नॉन-वर्बल रीजनिंग तथा लॉजिकल रीजनिंग।
Conclusion :-
इस पोस्ट में Coding Decoding Questions PDF in Hindi मुफ्त में उपलब्ध करवाई गयी है। साथ ही कोडिंग-डिकोडिंग क्या होता है तथा रीजनिंग पढ़ने के सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है। उम्मीद करते है कि Coding Decoding in Hindi PDF Download करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई होगी।
यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको Reasoning Coding Decoding Questions in Hindi Download करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही Coding Decoding in Hindi को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी रीजनिंग से पूछे जाने महत्वपूर्ण प्रश्नो की तैयारी करके प्रतियोगी परीक्षा को क्वालीफाई कर सकें।
Download More PDF :-