दोस्तों स्वागत है आज की हमारी नयी पोस्ट में जिसमे हम आपको Hanuman Ashtak PDF का Download लिंक उपलब्ध करवाने वाले है जिससे आप निःशुल्क संकटमोचन हनुमान अष्टक पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित “हनुमान अष्टक” एक चमत्कारिक पाठ है जिसकी मदद से श्री संकटमोचन हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है और श्री हनुमान अष्टक का पाठ करके जातक अपने सभी प्रकार के संकट और परेशानियों को दूर कर सकता है।
अगर आप भी किसी भी प्रकार के संकट से घिरे हुए है तो प्रत्येक मंगलवार को आप श्री हनुमान अष्टक का पाठ कर सकते है। अगर आपको हनुमान अष्टक याद नहीं है तो आप इस पोस्ट से हनुमान अष्टक पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सहेज सकते है।
Hanuman Ashtak PDF Details
Pdf Title | Hanuman Ashtak PDF |
Language | Hindi |
Category | Religion |
Pdf Size | 0.817MB |
Total Pages | 6 |
Pdf Source | pdfshiksha.com |
Note - श्री संकट मोचन हनुमान अष्टक पीडीऍफ़ को बिलकुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Download बटन का इस्तेमाल करे।
Shree Hanuman Ashtak क्या है?
दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की हनुमान जी ने अपने बाल्यकाल में एक बार सूर्य देव को निगल लिया था और उसके बाद जब इंद्रदेव द्वारा हनुमान जी को क्षति पहुंची तो उसके बाद सभी देवताओं ने उनके क्षमा याचना की और उन्हें अलग अलग वरदान प्रदान किये थे।
हनुमान जी बचपन से ही नटखट और शरारती थे। बाल्यावस्था में एक बार हनुमान जी ने तपस्या में लीन एक ऋषि को परेशान किया था और इस कारण हनुमान जी को उस ऋषि ने श्राप के दिया था की तुम अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग करते हो इसलिए तुम अपनी सभी शक्तियों को भूल जाओगे।
उसके बाद जब हनुमान जी को उनकी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने उस ऋषि से क्षमा याचना की तो ऋषि ने उन्हें वरदान दिया की जब कोई तुन्हे अपनी शक्तियों का समरण करवाएगा तो तुम्हे अपनी शक्तियों का पुनः स्मरण होगा और तुम उसका इस्तेमाल कर पाओगे।
आपने रामायण देखी है तो आपको पता होगा जब हनुमान जी, अंगद और जामवंत जी के साथ माता सीता की खोज में निकले थे तो उस समय जामवंत जी ने हनुमान जी को उनकी शक्तियों का स्मरण करवाया था। हनुमान अष्टक में भी हनुमान जी को उनकी शक्तियों का स्मरण करवाया जाता है।
हनुमान अष्टक पाठ की पूजन विधि
अगर आप हनुमान अष्टक पाठ कर रहे है तो आपको इसकी सही पूजन विधि पता होना चाहिए तभी आपको इससे लाभ होगा तो चलिए Hanuman Ashtak Path की सही पूजन विधि देख लेते है।
हनुमान अष्टक का पाठ करने के लिए सबसे पहले स्नान और नित्य कर्म से निवृत होकर पवित्र कपडे पहने और श्री राम जी व हनुमान जी की तस्वीर के सामने आसान लगाकर बैठ जाए।
घी और चमेली के तेल का दीपक लगाए और पुष्प अर्पण करे। भोग के लिए गुड़, चना या बेसन के लड्डू चढ़ाये और उसके बाद श्री राम नाम का स्मरण करके हनुमान अष्टक का पाठ शुरू करे और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करे।
हनुमान अष्टक का पाठ आप प्रतिदिन भी कर सकते है और आप चाहे तो प्रत्येक मंगलवार को भी हनुमान अष्टक और हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।
संकट मोचन हनुमान अष्टक के फायदे
हनुमान जी व्यक्ति के सभी संकटो का मोचन कर लेते है और इसी कारण इन्हे संकट मोचन कहा जाता है। श्री बजरंबली अष्टक का पाठ करने के निम्न्लिखित फायदे होते है।
- मनुष्य को उसके प्रत्येक संकटो से मुक्ति मिलती है।
- व्यक्ति के सभी शत्रुओं का नाश होता है।
- प्रतिदिन हनुमान अष्टक का पाठ करने से घर में सुख शांति और समृद्वि बनी रहती है।
- सभी रुके हुए काम बनने लगते है।
- सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
- व्यक्ति के आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होती है।
- सभी प्रकार के ग्रहों के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
इस प्रकार अगर आपके हनुमान अष्टक का पाठ करते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।
FAQs Related to Hanuman Ashtak Pdf Hindi
हनुमानाष्टक पढ़ने से क्या होता है?
हनुमान अष्टक का पाठ करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है और उसकी सभी प्रकार की बाधाएँ दूर हो जाती है।
हनुमान जी को संकट मोचन क्यों कहते हैं?
हनुमान जी अपने चतुराई से सभी प्रकार के संकटो का नाश कर देते है और सभी संकटो का निवारण कर देते है इसी कारण उन्हें संकटमोचन कहा जाता है।
Conclusion –
आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको Hanuman Ashtak PDF Download करने में कोई भी समस्या नहीं रही होगी।
अगर हमारी यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही है तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट से किसी भी पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
More PDFs :-
- Narayan Kavach PDF in Hindi
- Ram Raksha Stotra PDF
- Japji Sahib Path Pdf in Hindi
- Aditya Hridaya Stotra in Hindi PDF
- Sai Satcharitra Pdf in Hindi
Content in Articles:-
hanuman ashtak pdf, hanuman ashtak in hindi pdf, sankat mochan hanuman ashtak pdf, hanuman ashtak pdf download, sankat mochan pdf, sankat mochan hanuman ashtak lyrics, shri hanuman ashtak, hanuman ashtak in hindi, hanuman ashtak ke fayde, hanuman ashtak lyrics hindi, hanuman ashtak path