माँ काली चालीसा पीडीऍफ़ | Kali Chalisa PDF in Hindi

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी माता काली को प्रसन्न करना चाहते है और काली चालीसा की पीडीऍफ़ तलाश रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है।

इस पोस्ट में हम आपको Maa Kali Chalisa PDF बिलकुल निःशुल्क उपलब्ध करवाने वाले है जिसे आप नीचे दिए Download बटन से अपने मोबाइल/कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है।

माँ काली को कालिका माता के नाम से भी जाना जाता है। माँ काली भी देवी शक्ति के अनेको रूप में से एक रूप है जिसे देवी का रौद्र रूप माना जाता है और कई लोग देवी के इस रूप से भयभीत भी हो जाते है।

माँ के इस काली रूप के पीछे एक कथा है जिसके बारे में आगे पोस्ट में बात करने वाले है साथ ही इस पोस्ट में काली चालीसा का पाठ करने के लाभ के बारे में भी बताया गया है इसलिए कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Shree Kali Chalisa PDF Details

Pdf Title Maa Kali Chalisa
Language Hindi
Category Religion
Pdf Size 40
Total Pages 2
Pdf Source pdfshiksha.com
Note - माता काली चालीसा पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने के लिए कृपया ऊपर दिए गए Download बटन का इस्तेमाल करे। 

माँ काली चालीसा | Kali Chalisa Pdf Summery

काली चालीसा में माता काली के रौद्र रूप का विस्तार से वर्णन किया गया है। माता के सभी रूप उनके भक्तों के लिए कल्याणकारी होते है और दुष्टों और राक्षसों के लिए विनाशकारी होते है। माँ काली रूप की एक पौराणिक कथा है चलिए उसके बारे में जानते है।

कथा के अनुसार पहले एक रक्तबीज नामक राक्षस था जिसने कड़ी तपस्या करके ब्रम्हा जी को प्रसन्न कर दिया था और बदले में वरदान ले लिया की जब भी उसके रक्त की एक भी बूंद पृथ्वी पर पड़ेगी वहाँ एक और रक्तबीज उत्पन्न हो जायेगा।

यह वरदान पाते ही रक्तबीज बहुत शक्तिशाली हो गया और उसे अपनी शक्तियों का अभिमान हो गया। वरदान के नशे में रक्तबीज ने सभी लोको में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया।

इससे परेशान होकर सभी देवताओं ने माता से विनती की और उसके बाद माता ने महाकाली का रूद्र रूप धारण किया और रक्तबीज के सभी रूपों का वध करने लगी और उनके रक्त की बून्द को पृथ्वी पर गिरने से पूर्व ही खप्पर ने एकत्रित्र करके रक्तपान करने लगी।

इससे रक्तबीज की एक भी बून्द जमीन पर नहीं गिरने से धीरे धीरे उसके सभी रूपों का देवी ने नाश कर दिया और अंत में रक्तबीज का भी अंत कर दिया।

लेकिन रक्तबीज का वध करते करते देवी इतनी ज्यादा क्रोधित हो गयी की माता के क्रोध को शांत करने के लिए स्वयं भोलेनाथ को उनके मार्ग में आना पड़ा और महादेव माता काली के मार्ग में लेट गए लेकिन माता ने अपने क्रोध के आवेश में ध्यान नहीं दिया और स्वयं शिव जी पर अपना पैर रख दिया।

लेकिन पैर रखने के बाद जब माता को आभास हुआ की उन्होंने महादेव पर अपना पैर रख दिया है तो उनकी जिव्हा मुख से बाहर आ गयी। आपने अक्सर माँ काली के इसी रूप को तस्वीरों या मंदिरो में देखा होगा।

अगर आप माँ काली के इस रूप को प्रसन्न करना चाहते है तो उसके लिए आपको माँ काली चालीसा का पाठ करना होगा जो इस पोस्ट में पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई गयी है।

आप बहुत ही आसानी से पोस्ट में दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके श्री काली चालीसा को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके रख सकते है जिससे आपको बार बार काली चालीसा पाठ के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं रहेगी।

श्री काली चालीसा पाठ करने के फायदे

काली चालीसा पाठ करने के बहुत से अद्भुत फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया गया है और अगर आप भी काली चालीसा का पाठ करते है तो आपको यह लाभ जरूर मिलेंगे।

  1. माँ काली का पाठ करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
  2. माँ काली का पाठ करने से काली माँ आपके सभी शत्रुओं का नाश करती है।
  3. माँ काली आपके सभी कष्टों को दूर करती है और आप पर माता की कृपा बनी रहती है।
  4. सच्ची श्रद्धा और भक्तिभाव से माँ काली की पूजा करने से आपको सभी मनोवांछित फल प्राप्त होते है और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
  5. माँ काली चालीसा का पाठ करके सभी प्रकार के संकटो को दूर किया जा सकता है।
  6. माँ काली का पाठ करने से कलयुग में कलि के सारे प्रभाव दूर होते है।

इस प्रकार अगर आप भी अपनी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते है और अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते है तो आपको माता काली की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में उपलब्ध Kali Chalisa PDF Download करने में कोई भी समस्या नहीं रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको इस पोस्ट में उपलब्ध पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आ रही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

More PDFs :-

Searching Keywords :-

kali chalisa pdf, maa kali chalisa pdf, kali chalisa in hindi pdf, kali chalisa in pdf, kali chalisa hindi pdf, maa kali chalisa in hindi pdf, maha kali chalisa pdf, kali chalisa in hindi pdf download, kali chalisa download, kali chalisa hindi mai, kali chalisa in hindi, kali chalisa lyrics, kali chalisa in hindi lyrics

Leave a Comment