नारायण कवच पीडीऍफ़ | Narayan Kavach PDF in Hindi

श्री नारायण कवच भगवान श्री हरी विष्णु को समर्पित है। जिसका नियमित पाठ करके अपनी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ण किया जा सकता है। इस पोस्ट में हम आपको Narayan Kavach PDF उपलब्ध करवाने वाले है जिसे इस पोस्ट से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

अगर आप प्रभु श्री नारायण के भक्त है और उन्हें खुश करना चाहते है तो आप प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करके अपने प्रभु को प्रसन्न कर सकते है और इस कवच की मदद से आप अपने दुश्मनो से खुद की रक्षा कर सकते है।

अगर आप भी इस कवच का हर रोज पाठ करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है क्योकि इस पोस्ट में उपलब्ध नारायण कवच पीडीऍफ़ को आसानी से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव करके रख सकते है। लेकिन इसके लिए आपको पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा पढ़ना होगा।

Narayan Kavach Pdf Details

Pdf Titleनारायण कवच | Narayan Kavach Pdf
Language हिंदी (Hindi)
Category Religion & Spiritualit
Pdf Size 2 MB, 0.33 MB, 0.37 MB, 0.91 MB
Total Pages 9, 11, 32, 6
Pdf Source pdfshiksha.com

Narayan Kavach PDF Download Link

  1. Narayan Kavach PDF in Hindi – Download
  2. Narayan Kavach in Hindi-Sanskrit – Download
  3. Narayan Kavach Geeta Press PDF – Download
  4. Narayan Kavach PDF in Sanskrit – Download
Note - Shree Narayan Kavach Pdf निःशुल्क Download करने के लिए ऊपर दिए गए Download बटन पर क्लिक करे। 

Shree Narayan Kavach in Hindi

श्री भगवद पुराण के छठे स्कन्द के आठवें अध्याय में नारायण कवच का जिक्र होता है। नारायण कवच अपने अनजाने दुश्मनों से बचाव हेतु और अपनी सभी मनोकामनायोक की पूर्ति हेतु एक संक्षिप्त स्तोत्र है जिसमे कुल 24 श्लोक है।

नारायण कवच को पढ़ने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है और इन दस मिनट में आप प्रतिदिन अपनी पूरी श्रद्धा से नारायण कवच का जाप करते है तो आप अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करके सुख-समृद्वि से भरा जीवन जी सकते है।

श्रीमद्ध भगवत पुराण के आंठवे अध्याय में नारायण कवच के संबंध में वर्णन होता है की भगवान् श्री हरी विष्णु गरुड़ की पीठ पर अपने चरण कमल रखे हुए है और अणिमा आदि आठों सिद्धियाँ उनकी सेवा कर रही है।

नारायण कवच के अंत में यह भी बताया गया है की जो कोई भी व्यक्ति नारायण कवच को समय पर सुनता है और आदर पूर्वक पूरी श्रद्धा से इसे धारण करता है तो सभी प्राणी उसके सम्मान में झुक जाते है और वह व्यक्ति सभी प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है।

अगर आप श्री नारायण कवच का पाठ करना चाहते है तो इस पोस्ट में दी गयी पीडीऍफ़ में हमने आपको नारायण कवच के साथ साथ नारायण कवच का हिंदी अनुवाद भी उपलब्ध करवा रहे है जिससे आप अच्छे से इसे समझ सकते है और रोज़ाना इसका पाठ कर सकते है।

अगर आप रोजाना नारायण कवच का पाठ करेंगे तो धीरे धीरे आपको सभी श्लोक अच्छे से कंठस्थ हो जायेंगे और उसके बाद आप बिना देखे भी श्री नारायण कवच का पाठ कर सकेंगे।

प्रतिदिन नारायण कवच पाठ करने के फायदे

  1. नारायण कवच का नित्य रोज पाठ करके मनोवांछित फल की प्राप्ति की जा सकती है।
  2. नारायण कवच का पाठ करने से आपके कार्यो में आने वाले सभी व्यवधान दूर होते है।
  3. इस कवच का पाठ करने से आपके सभी शत्रुओं से छुटकारा मिलता है।
  4. नारायण कवच का पाठ करने से पूर्व अपने लक्ष्य और मनोकामना का संकल्प ले।
  5. श्री नारायण कवच का पाठ करने के साथ ही अपने लक्ष्य की ओर प्रयासरत रहे और अगर आपके लक्ष्य में कोई व्यवधान आता है तो उसे श्री हरी दूर करेंगे।

इस प्रकार श्री नारायण कवच का पाठ करते समय फल की इच्छा किये बिना अपनी पूरी श्रद्धा से इस कवच की स्तुति करे जिससे प्रभु आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे।

FAQs Related to Narayan Kavach

नारायण कवच कब करना चाहिए?

नारायण कवच का पाठ प्रतिदिन प्रातःकाल के दौरान श्री विष्णु की पूजा करने के पश्चात करना चाहिए। नारायण कवच का पाठ करने से पूर्ण स्नान आदि करके पवित्र वस्त्र धारण करे और उत्तराभिमुख होकर ही नारायण कवच का पाठ करे।

नारायण कवच में कितने श्लोक है?

श्री नारायण कवच में कुल 24 श्लोक है।

Conclusion –

आशा है आपको हमारी इस पोस्ट में साझा जानकारी पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा Shree Narayan Kavach PDF Download करने में आपको कोई भी परेशानी नहीं रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट में उपलब्ध पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने में कोई भी समस्या होती है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है जिससे हम आपकी समस्या का समाधान कर सके।

Content in Articles:-

narayan kavach in hindi pdf, narayan kavach gita press pdf, narayan kavach geeta press, vishnu kavach in hindi, narayan kavach book pdf, narayan kavach lyrics in hindi, narayana kavacham pdf, narayan kavach path, shri narayan kavach, narayan kavach mantra

Leave a Comment