श्री राम रक्षा स्तोत्र पीडीऍफ़ | Ram Raksha Stotra PDF

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Ram Raksha Stotra PDF in Hindi में उपलब्ध करवाने वाले है जिसे आप इस पोस्ट में उपलब्ध डाउनलोड लिंक से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

ऋषि कौशिक द्वारा रचित श्री राम रक्षा स्तोत्र एक चमत्कारिक स्तोत्र है जिसका पाठ करने से सभी प्रकार की बाधाएँ दूर होती है और शत्रुओँ पर विजय प्राप्त होती है।

श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करके नवग्रहों के कुप्रभाव से बचा जा सकता है। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने की विधि बहुत ही सरल है।

इस पोस्ट में हम आपको श्री राम रक्षा स्तोत्र की विधि और इसकी उत्त्पति की कहानी बताने वाले है साथ ही हम श्री राम रक्षा स्तोत्र हिंदी अनुवाद के साथ पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Ram Raksha Stotra Pdf Details

Pdf Title श्री राम रक्षा स्तोत्र
Author ऋषि कौशिक
Language संस्कृत, हिंदी अनुवादित
Pdf Size 96 KB
Total Page 9
Pdf Source pdfshiksha.com
Note - Ram Raksha Stotra PDF In Hindi फ्री में डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Download बटन पर क्लिक करे। 

Shree Ram Raksha Stotra की उत्त्पति

श्री राम रक्षा स्तोत्र के पीछे एक कहानी प्रचलित है। कहा जाता है की देवो के देव महादेव ने प्रथम बार श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया था। माना जाता है की भगवान शिव जी ने बुध ऋषि कौशिक को सपने में दर्शन देकर श्री राम रक्षा स्तोत्र सुनाया था।

उसके बाद ऋषि कौशिक ने प्रातः उठकर भोजपत्र पर इस स्तोत्र को लिखा था और यही से श्री राम रक्षा स्तोत्र की उत्त्पति हुई थी।

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने के बहुत से फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार का भय नहीं सताता है।
  2. सच्चे मन से इस स्तोत्र का पाठ करने वाले व्यक्ति की प्रभु हर समय रक्षा करते है।
  3. राम रक्षा स्तोत्र के पाठ से मंगल, शनि जैसे ग्रहो के बुरे प्रभाव को शांत किया जा सकता है।
  4. राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने वाले व्यक्ति दीर्घायु और सुखी रहता है।
  5. राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने वाले व्यक्ति पर हनुमान जी भी खुश रहते है और अपनी कृपा बरसाते है।

अब तक आपको राम रक्षा स्तोत्र पाठ करने का महत्त्व पता चल गया होगा तो चलिए अब पाठ करने की विधि देख लेते है।

श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ की विधि

अगर आप श्री राम रक्षा स्तोत्र कवच को सिद्ध करना चाहते है तो नवरात्री के दौरान प्रतिदिन नौ दिनों तक ब्रम्हा मुहूर्त में अपना बिस्तर छोड़ दे और अपने नित्य कर्म से निवृत होकर स्नान करे और स्वच्छ कपडे पहने।

उसके पश्चात कुशा के आसान पर सिद्धासन, सुखासन या प्रद्मासन में बैठ जाए। अगर कुशा का आसान उपलब्ध नहीं हो तो आप दूसरा आसान भी काम में ले सकते है।

बैठने के बाद अपने मन में प्रभु श्री राम के प्रति हृदय में अपार भक्तिभाव प्रकट करे और श्री राम रक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन 11 बार पाठ करे। अगर आप 11 बार पाठ करने में असमर्थ है तो कम से कम 7 बार पाठ जरूर करे।

राम रक्षा स्तोत्र पाठ करने के दौरान आप जितना भक्ति भाव रखेंगे उतना ही जल्दी आपको सफलता प्राप्त होगी और आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे।

श्री राम रक्षा स्तोत्र पीडीएफ को अनुवाद सहित इस पोस्ट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसे डाउनलोड करने के लिए Download बटन ऊपर दिया गया है।

Conclusion –

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट से आपको Shree Ram Raksha Stotra Pdf को डाउनलोड करने में कोई भी समस्या नहीं आयी होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट में उपलब्ध किसी भी पीडीएफ को डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

More PDFs :-

Content in Articles:-

ram raksha stotra pdf, ram raksha stotra in hindi pdf, ram raksha stotra pdf download, shri ram raksha stotra pdf, shree ram raksha stotra pdf, pdf ram raksha stotra, ram raksha stotra hindi pdf, ram raksha stotra lyrics pdf, ram raksha stotra pdf in hindi, ram raksha stotra in hindi pdf download, ram raksha stotra in hindi download pdf

Leave a Comment